MORNING BREAKING : 3 वर्ष के बच्चे को जमीन पर पटक – पटक कर हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे, इस थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर ,9 दिसम्बर 2021

बलरामपुर:जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत पतराटोली जरहाडीह गांव में 3 साल के बच्चे को उठाकर जमीन पर पटकने वाले हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे बित्तू नगेसिया पिता अर्जुन नगेसिया निवासी ग्राम पतराटोली जरहाडीह का लड़का दीपक नगेसिया उम्र 3 साल अपने घर से कूछ दूरी पर बाहर में खेल रहा था। कुछ देर के बाद चिल्लाने की आवाज आने पर सुन्दरी नगेसिया पिता चुठूल राम उम्र 15 वर्ष एवं मटू नगेसिया पिता घूरन राम उम्र 17 वर्ष अपने घर से बाहर आकर देखा कि बिहारी नगेसिया दीपक को उठाया हुआ था तथा दीपक को चुप होने के लिये कह रहा था। दीपक चुप नहीं हो रहा था उसी समय बिहारी नगेसिया ने गुस्से में आकर दीपक को जमीन पर पटक दिया और बिहारी नगेसिया वहा से भाग गया उसके बाद दीपक के माता पिता ने आकर देखा कि दीपक बेहोश पड़ा था जिसे ईलाज कराने हेतु शंकरगढ़ लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर लेकर गये थे। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में 0/21 मर्ग कायम कर शव को पंचनामा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। कुसमी रितेश चौधरी के साथ थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम पतराटोली बीचपारा जरहाडीह में जाकर दो रात कैम्प लगाकर आरोपी बिहारी नगेशिया पिता पुरन नगेशिया उम्र 22 वर्ष निवासी पतराटोली जंगल के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ रितेश चौधरी, थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, गोपाल राम, शैलेन्द्र तिवारी, कांशी राम भगत, नागेश्वर पोर्ते, प्रवीण कुमार चौहान, अमृत सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

Share
पढ़ें   केन्द्र सरकार ने धान उपार्जन के लिए अनिवार्य गया बायोमेट्रिक सिस्टम को छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू न करने का किया आग्रह