प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 दिसंबर 2021
राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू के पति चन्दू साहू के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के ऊपर आरोप है की उन्होंने समाज विशेष पर अभद्र टिप्पणी और गाली दी है । इसी मामले में पुलिस ने एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर आरोप है कि वे बाज़ार चौक पर खड़े होकर समाज विशेष को अपमानित करने वाली टिप्पणी गालियों के साथक्या कर रहे थे।
इस मामले पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा “ऐसी कोई घटना नहीं हुई, यह प्रायोजित कार्यवाही है, मेरे गृह ग्राम के पास ही अवैध रेत खनन हो रहा है, हमने विरोध किया तो फ़र्ज़ी एफआईआर दर्ज कर दी गई, एफआईआर के पहले ना पूछा गया ना पक्ष सुना गया” ।
क्या है एट्रोसिटी एक्ट?
यह अधिनियम इस बात का प्रावधान करता है कि जब भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अतिरिक्त कोई व्यक्ति किसी भी तरह से किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले किसी व्यक्ति को प्रताड़ित करेगा, तो उसके विरुद्ध यह कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।