प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 नवंबर 2024
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने बस्तर दौरे के दूसरे दिन बीजापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क, उच्च स्तरीय पुल और जल जीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और गारमेंट फैक्ट्री का दौरा कर वहां के कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बस्तर ओलंपिक में भी हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विकास कार्यों का निरीक्षण
अरुण साव ने नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणाधीन सड़क और भैरमगढ़ के फुंडरी में बन रहे उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बीजापुर का विकास गति पकड़ेगा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन-प्रशासन पर जनता का भरोसा बढ़ेगा।
जल जीवन मिशन का जायजा
उप मुख्यमंत्री ने मिंगाचल गांव में जल जीवन मिशन के तहत सोलर पंप आधारित पेयजल आपूर्ति का अवलोकन किया। उन्होंने हर घर जल उत्सव कार्यक्रम में सरपंच को सम्मानित किया और ग्रामीणों से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।
खेल प्रतिभाओं की सराहना
मिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक में अरुण साव ने 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी को बस्तर में बदलाव का प्रतीक बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर के युवा देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
बस्तर में तेजी से हो रहा विकास
अरुण साव ने कहा कि सरकार की योजनाओं से बस्तर के दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुंच रही हैं। सुरक्षा बलों के सहयोग से इन क्षेत्रों में शांति और विकास का माहौल बन रहा है।
इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।