विकास पर राजेश मूणत का एक्शन मोड: रायपुर पश्चिम में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, अफसरों की पीठ थपथपाई, कहा- दिक्कत हो तो हमें बताएं

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 नवंबर 2024

भाजपा के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने पिछले छह माह में अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत की शैली भूमिपूजन और शिलान्यास के बाद चुप बैठने की नहीं है और इसी शैली में उन्होंने मंगलवार को अपने निवास पर दोपहर में नगर निगम, स्मार्ट सिटी और पीडब्लूडी अफसरों के साथ यह भी पता लगाया कि किस वार्ड का कौन सा कार्य समय पर हो रहा है, कौन से काम लेट हो रहे हैं, उसका कारण क्या है और समाधान क्या हो सकता है। जो विकास कार्य समय पर चल रहे हैं, उनके लिए पूर्व मंत्री मूणत ने अफसरों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कार्य को शुरू करने या तेज गति से पूरा करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो सीधे उनसे (मूणत) मिलकर बता सकते हैं। इस तरह दिक्कत दूर कर दी जाएगी। उन्होंने अफसरों से कहा कि साय सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। सरकार और मेरी मंशा यही है कि लोगों तक जनसुविधाएं समय पर पहुंच जाएं।

इंजीनियर नियमित रूप से करें साइट पर विजिट

 

 

 

वरिष्ठ विधायक राजेश मूमत ने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए बैठकों में कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी काम का टेंडर तब तक जारी नहीं किया जाए, जब तक कि उसके लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो जाती। मूणत ने इंजीनियरों को सभी साइट पर निरीक्षण रेगुलर जाने के लिए कहा, क्योंकि इससे काम में अनावश्यक रुकावट नहीं आती है। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम में चल रहे विकास कार्यों की हर साइट पर ईई 15 दिन में एक बार तथा असिस्टेंट इंजीनियर 7 दिन में एक बार निरीक्षण करेंगे, तो काम में किसी तरह की अनावश्यक रुकावट नहीं आ सकती। फिर भी यदि कार्य में कोई कठिनाई नजर आ रही हो, तो वे सीधे मुझसे मिलकर तथ्यों से अवगत करवा सकते हैं, ताकि समाधान जल्द निकाला जा सके। उन्होंने अफसरों तथा इंजीनियरों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल के परिसर में केवल वही निर्माण किया जाए, जिससे स्कूली बच्चों को सुविधा मिले। अन्य तरह के निर्माण नहीं किए जाएं।

पढ़ें   CG में टॉपर्स की हेलीकॉप्टर में सवारी : हेलीकॉप्टर में घूमकर टॉपर्स हुए खुश, हेलीकॉप्टर में घूमते देख दूसरे बच्चें भी टॉपर बनने हुए मोटिवेट

निगम-पीडब्लूडी अफसरों, इंजीनियरों की सराहना

अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माण तथा विकास कार्यों के मामले में संवेदनशील माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बैठक में कुछ कार्यों के रुके होने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। अफसरों को अगर कोई दिक्कत आ रही तो, वे अपने आला अफसरों को बताकर निर्णय ले सकते हैं, लेकिन देरी न हो। उन्होंने दोहराया कि साय सरकार के पास विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अफसरों को फ्री-हैंड दिया कि किसी काम में अगर उन्हें लगता है कि नया निर्माण जोड़ने से लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकती है, तो वे इसका प्लान मुझसे शेयर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से इंजीनियर रायपुर के हैं, युवा हैं और राजधानी की जरूरत को समझते भी हैं। वरिष्ठ विधायक ने कुछ जगह थ्री डी पेंटिंग को लेकर नगर निगम की सराहना की। इस बैठक में निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, अपर आयुक्त विनोद पांडे, जोन नंबर 1,2,5,7 तथा 8 के जोन कमिश्नर, स्मा्र्ट सिटी के एमडी पंकज पंचायती, हेल्थ अफसर तृप्ति सहित जोन के तमाम इंजीनियर मौजूद थे। इसी तरह, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में ईई राजीव नशीने समेत वह सभी इंजीनियर उपस्थित थे, जिनकी सुपरविजन में रायपुर पश्चिम में योजनाएं चल रही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *