11 May 2025, Sun 12:24:28 PM
Breaking

मुख्यमंत्री की बड़ी पहल : रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स को मिली मंजूरी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स और जनरल मेडिसिन में बढ़ेंगी सीटें, राज्य के मेडिकल छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 20 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा को लेकर काफी संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री साय की पहल पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स को मंजूरी दे दी है।

राज्य शासन के द्वारा नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इससे न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि राज्य को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे।

 

राज्य शासन की तरफ से स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।

नए कोर्स में:
एम.एस. जनरल सर्जरी के लिए 7 सीट
– एम.डी. पीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीट
– एम.डी. जनरल मेडिसिन के लिए 5 सीट

यह निर्णय राज्य में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Share
पढ़ें   CG अच्छी खबर : प्रदेश के वकीलों को पर्यटन मण्डल की बड़ी सौगात, प्रदेश के 25 हज़ार वकीलों को मिलेगा होटल, रिजॉर्ट और रेस्ट हाउस में छूट, वकीलों ने CM का जताया आभार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed