प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 नवंबर 2024
दक्षिण विधानसभा 11वें राउंड की काउंटिंग खत्म
11वीं राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे
भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी सुनील सोनी 24000 वोटो से आगे
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणामों के अनुसार, बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा से 14,000 से अधिक वोटों से बढ़त बनाई है। इस उपचुनाव में लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अधिक जानकारी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव परिणाम
वोटों की स्थिति:
बीजेपी के सुनील सोनी: 27,911 वोट
कांग्रेस के आकाश शर्मा: 14,083 वोट
बीजेपी की बढ़त: 13,828 वोट
मतगणना का विवरण:
मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई।
कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे।
19 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
अपडेटेड : सुबह 11 .15बजे
*रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव*
रायपुर अष्टम चरण के बाद
बीजेपी:31619
कांग्रेस:17243
कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)
अपडेटेड : सुबह 10.50 बजे
*रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव*
सात चरण के बाद
बीजेपी: 27911
कांग्रेस: 14083
कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)
अपडेटेड : सुबह 10.45 बजे
*छठवें चरण के बाद*
बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)
अपडेटेड : सुबह 10.00 बजे
*रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव*
*पांच चरण के बाद*
बीजेपी: 18578
कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)
अपडेटेड : सुबह 10.00 बजे
*Raipur bye-election results:*
*चतुर्थ चरण के बाद*
बीजेपी: 14374
कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में डाक मत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है. पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ बढ़त बना ली है.
ईवीएम के पहले दौर की काउंटिंग में सुनील सोनी ने 785 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को पहले राउंड में 3583 मिले, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले. इसके पहले 264 डाक मत पत्रों की गिनती में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बढ़त हासिल की थी.