प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ में 47वें राउत नाचा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। इस महोत्सव में गड़वा बाजा की धुन पर राउत नाचा की अद्भुत प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं, जो अस्त्र-शस्त्र और श्रृंगार का संगम प्रस्तुत कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राउत नाचा शौर्य, गौरव और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने यादव समाज के लोगों को भगवान कृष्ण के वंशज बताते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर उनकी कामना है कि यादव समाज एकता के सूत्र में बंधकर उत्तरोत्तर विकास करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और राउत नाचा पर्व इसी भव्यता के साथ हमेशा आयोजित होता रहे। उन्होंने सभी को राउत नाचा पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस महोत्सव ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध किया और समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का कार्य किया।