मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरलता और आत्मीयता ने रेलयात्रियों का जीता दिल : 4 वर्षीय समायरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने दिया ऑटोग्राफ, छोटी बच्ची को दिया ढेर सारा आशीर्वाद

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से बिलासपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान अपनी सहजता और सरलता से यात्रियों का दिल जीत लिया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों से आत्मीय बातचीत करते हुए कहा, “मेरी यात्रा का उद्देश्य आमजन की भावनाओं और उनकी सरकार से अपेक्षाओं को समझना है। यह जानना जरूरी है कि सरकार के कामकाज को लेकर जनता क्या सोचती है। इसी कारण मैंने बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन यात्रा का चयन किया।”

मुख्यमंत्री ने यात्रियों से कुशलक्षेम पूछने के साथ ही सरकार की योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उन्हें आम जनता के साथ सीधे संवाद का अनूठा अवसर प्रदान कर रही है।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने 65 वर्षीय श्रीमती रेखा पाली से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा के बारे में चर्चा की। इस दौरान श्रीमती रेखा ने मुख्यमंत्री को श्रद्धापूर्वक श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की।

45 वर्षीय शिखा, जो भिलाई से जबलपुर की यात्रा कर रही थीं, से भी मुख्यमंत्री ने संवाद किया और उन्हें “महतारी वंदन योजना” की जानकारी दी।

यात्रा का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया, जब 4 वर्षीय समायरा ने मुख्यमंत्री से ऑटोग्राफ की मांग की। मुख्यमंत्री ने समायरा को चॉकलेट देकर उससे बातें कीं और उसके आग्रह पर ऑटोग्राफ दिया। उन्होंने समायरा को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यात्रा में शामिल अन्य यात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की आत्मीयता ने उनकी इस यात्रा को यादगार बना दिया।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर में बताएंगे बजट की बड़ी बातें, नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM, नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *