भारत में पहली बार होगा संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक सहकारी सम्मेलन : पीएम मोदी करेंगे सहकारिता वर्ष का शुभारंभ, 100 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Bureaucracy Exclusive Latest National नई दिल्ली

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 25 नवंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों के 1,500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर एक स्मारक टिकट भी जारी किया जाएगा।

 

 

 

कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मिलित होंगे। सहकारी आंदोलन के विकास के लिए मंत्रालय की ओर से तीन साल में की गई 54 पहलों को लेकर भी इस आयोजन में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि दुनिया भारत में सहकारिता के बढ़ते कदमों से परिचित हो सके।

जानकारी के अनुसार आयोजन के दौरान रोशडेल पायनियर अवार्ड-25 भी प्रदान किए जाएंगे। यह सहकारी समितियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए व्यक्तियों या संगठन को दिया जाता है।

Share
पढ़ें   ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से बिलाईगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, बिलाईगढ़ विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा : ' हमारे विधायक का धन्यवाद, सब मिलकर करेंगे जनता के लिये काम '

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *