9 Apr 2025, Wed 6:20:11 AM
Breaking

धमतरी में सहायक आरक्षक पर हमला: लूटपाट और चाकूबाजी की वारदात में पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े तीन नकाबपोश आरोपी, जेल भेजा

प्रमोद मिश्रा

धमतरी, 25 नवंबर 2024
धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में सहायक आरक्षक से लूटपाट और चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 नवंबर की शाम की है, जब नगरी एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सहायक आरक्षक गैंदराम मरकाम ड्यूटी के बाद दाबगांव लौट रहे थे।

कर्राघाटी मोड़ पर तीन नकाबपोश युवकों ने आरक्षक को घेर लिया और उनसे लूटपाट की। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर स्थिति में आरक्षक को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही नगरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों – ज्ञानेन्द्र नेताम, धीरज बिसेन और हितेश्वर मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान वारदात से संबंधित सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ शौर्य पदक सम्मान : बस्तर के 7 जवानों को मिलेगा 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक', राज्य स्थापना दिवस के दिन CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed