प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 नवंबर 2024
रायपुर में UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के सामने संचालित कौटिल्य एकेडमी ने छात्रों से भारी फीस वसूलने के बाद अचानक अपने केंद्र को बंद कर दिया। सरस्वती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार ने लगभग 18 छात्रों से करीब 18 लाख रुपए की फीस लेकर धोखाधड़ी की।
क्लास बंद, नए स्थान पर शिफ्टिंग का बहाना
छात्रों के अनुसार, कोचिंग केंद्र ने कुछ समय तक क्लासेज चलाईं और फिर स्थानांतरण का बहाना बनाकर संचालन रोक दिया। अक्टूबर में नए स्थान पर कोचिंग शुरू करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। पुराने क्लास रूम पर ताला लगा दिया गया और जब छात्रों ने डायरेक्टर से संपर्क करना चाहा, तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया और कई छात्रों के नंबर ब्लॉक कर दिए।
फैकल्टी भी बनी शिकार
कौटिल्य एकेडमी के दो फैकल्टी, निशांत और जया, ने भी डायरेक्टर के खिलाफ वेतन न देने का आरोप लगाया। दोनों को दिए गए चेक बाउंस हो गए क्योंकि उस पर हस्ताक्षर मेल नहीं कर रहे थे। फैकल्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की कार्रवाई
सरस्वती नगर पुलिस ने छात्रों और फैकल्टी के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार फरार हैं। पुलिस ने मामले में ठगी और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह मामला न केवल छात्रों की मेहनत और सपनों के साथ खिलवाड़ है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में भरोसे को भी ठेस पहुंचाने वाला है।