25 May 2025, Sun
Breaking

CM विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में संविधान दिवस के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, मंत्रिपरिषद की बैठक में होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 नवंबर 2024

आज संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जी का दिनभर का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। सुबह 9:25 बजे वे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागृह में पहुंचेंगे। यहां वे संविधान दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वे 9:30 से 10:40 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर महाविद्यालय से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा करेंगे।

इसके बाद 10:40 बजे मुख्यमंत्री जी अंबेडकर चौक से मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। सुबह 10:45 बजे वे मुख्यमंत्री निवास में पहुंचकर कुछ समय आरक्षित करेंगे। 11:30 बजे वे पुनः मंत्रालय, नया रायपुर अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:50 बजे वहां पहुंचेंगे।

दोपहर 12:00 बजे से मुख्यमंत्री जी मंत्रिपरिषद की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी, जिसके बाद उनका समय आरक्षित रहेगा। शाम 5:00 बजे वे मंत्रालय से मुख्यमंत्री निवास, नया रायपुर अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:20 बजे वहां पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित करता है और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और निर्णयों का हिस्सा बनेगा।

Share
पढ़ें   प्रारंभ हुआ 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का वैक्सिनेशन ,जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने की है युवाओं से ये अपील

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed