6 Apr 2025, Sun 6:57:47 AM
Breaking

बेमेतरा में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: 40 टन लोहा लदा ट्रक जब्त, 50 लाख की कीमत, दस्तावेज नहीं मिलने पर भेजा रक्षित केंद्र

प्रमोद मिश्रा

बेमेतरा, 27 नवंबर 2024

बेमेतरा में जीएसटी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 टन लोहा लदे ट्रक को जब्त किया है। इस लोहे की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर जीएसटी विभाग की टीम ने बीती रात बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक (CG 04 JD 3551) को पकड़ा। यह ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक में करीब 40 टन लोहा पाया गया, जो रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है।

टीम ने ट्रक ड्राइवर से दस्तावेजों की मांग की, लेकिन वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। इस पर विभाग ने ट्रक को जब्त कर बेमेतरा के रक्षित केंद्र में खड़ा करवा दिया है।

इस कार्रवाई से जीएसटी चोरी पर लगाम लगाने की विभाग की कोशिशें तेज होती दिख रही हैं। आगे की जांच जारी है, और इस्पात कारोबारी से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में G-20 सम्मेलन की तैयारी: 170 पुलिस अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, जानें कैसी रहेगी पुलिसिंग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed