17 Apr 2025, Thu 2:01:27 AM
Breaking

एनआईए की बड़ी कार्रवाई: 6 राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी, मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड से जुड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 28 नवंबर 2024
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी के एक बड़े मामले में 6 राज्यों के 22 स्थानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई को विदेशी कनेक्शन के शक के चलते अंजाम दिया गया है, जिसमें कई देशों से इसके अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े होने की जानकारी मिली है। एनआईए ने इस मामले में 2024 में मामला दर्ज किया था।

साइबर फ्रॉड के जरिए युवाओं को विदेशों में नौकरी देने के नाम पर बिहार के गोपालगंज के लोगों को ठगा गया। विदेश जाने के बाद इन युवाओं को फर्जी कॉल सेंटरों में बंधक बना लिया गया और साइबर फ्रॉड के काम में लगवा दिया गया। म्यांमार और लाओस से इस रैकेट के तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।

 

इससे पहले 5 अक्टूबर को भी एनआईए ने 5 राज्यों में आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के आरोप में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में की गई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

इसके अलावा, 1 अक्टूबर को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी छापेमारी की थी, जिनमें दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता शामिल थे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में खनिज विभाग की प्रदर्शनी आकर्षित कर रही है लोगों को : CM विष्णु देव साय ने किया अवलोकन, राज्य के क्रिटिकल और स्ट्रैटेजिक मिनरल्स के महत्व को दर्शाती प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ की भूमिका पर फोकस

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed