राजभवन में सीएम साय की राज्यपाल से मुलाकात : राज्यहित के मुद्दों पर चर्चा, शीतकालीन सत्र और कैबिनेट बैठक पर फोकस

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 दिसंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्यहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही, आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम

 

 

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री साय मंत्रालय पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। दिन के तीसरे चरण में, मुख्यमंत्री ने शाम 3 बजे कैबिनेट बैठक में भाग लिया, जिसमें राज्य की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस बैठक को राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share
पढ़ें   पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा के बेटे संदीप पर गंभीर आरोप: रायपुर में युवती के घर नशे में हंगामा और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस