रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 6 मामलों में 9 ठग गिरफ्तार, 6 लाख रुपए लौटाए, 30 करोड़ की जांच जारी!

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 2 दिसंबर 2024

रायपुर रेंज साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरेंसी निवेश, और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 6 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में 6 लाख रुपए पीड़ितों के खातों में वापस कर दिए गए हैं। वहीं, अन्य लेयर के खातों से होल्ड की गई 30 करोड़ रुपए की राशि का विश्लेषण जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराध रोकने और ठगी की राशि जप्त/वापसी सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

 

 

प्रमुख मामले और गिरफ्तारियां:

1. केस 1:

पीड़ित:अनिमेष तिवारी

ठगी राशि:99 लाख रुपए

आरोपी:समीर थोरात, पुणे से गिरफ्तार

2. केस 2:

पीड़ित: अभिषेक अग्रवाल

ठगी राशि:2.5 करोड़ रुपए

आरोपी:मयूरेश गांगुर्दे, नासिक से गिरफ्तार

3. केस 3:

पीड़ित: निशांत जैन

ठगी राशि: 29 लाख रुपए

आरोपी:आकाश भालेराव, नासिक से गिरफ्तार

4. केस 4:

पीड़ित: नवीन कुमार

ठगी राशि:1.39 करोड़ रुपए

आरोपी: अजय तिडके, पुणे से गिरफ्तार

5. केस 5:

पीड़ित: चमन लाल साहू

ठगी विधि: सिम स्वैपिंग

आरोपी:मेराज आलम और नौशाद अंसारी, दुर्ग और बिलासपुर से गिरफ्तार

6. केस 6:

पीड़ित: निकिता पवार

ठगी विधि: क्रिप्टोकरेंसी निवेश

आरोपी: रविंदर सिंह चावला, दीपक टीलवानी, और तरुण नचरानी, महासमुंद और रायपुर से गिरफ्तार

साइबर अपराध से बचाव के सुझाव:

अज्ञात कॉल्स और संदेशों का जवाब न दें।

अपना OTP, बैंक विवरण, या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

किसी भी ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें।

रायपुर रेंज साइबर थाना द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

Share
पढ़ें   राज्योत्सव के मौके पर जिला बलौदाबाजार में होगा भव्य आयोजन : कल जिला मुख्यालय में होगा भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू होंगी शामिल