प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 दिसंबर 2024
तारीख 3 दिसंबर 2023 जब छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे और बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई थी । भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया और कांग्रेस को 35 सीटों पर ही जीत मिली । एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली ।
आज 3 दिसंबर 2024 की तारीख है । आज परिणाम आए एक वर्ष पूरे हुए हैं । जनादेश आने के दिन को बीजेपी जनादेश दिवस के रूप में मना रही है । जनादेश दिवस के मौके पर CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों के लिए खास संदेश लिखा है ।
CM विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है :-
प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों जय जोहार
आज ही के दिन पिछले वर्ष 03 दिसम्बर 2023 का वह स्वर्णिम दिन था, जब आपने छत्तीसगढ़ के विकास, सुशासन और समृद्धि के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जनादेश दिया था। वह जीत वास्तव में आपके विश्वास की ही थी, सपनों और उम्मीदों की थी। उस प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के लिए हम आप सभी के आभारी हैं।
विगत एक वर्ष में हमारी सरकार ने आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश में प्रगति के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं। हमने ‘मोदी की गारंटी’ के सभी प्रमुख वादे प्राथमिकता से पूरे किये हैं। इससे हर वर्ग का विकास हुआ है, प्रदेश में खुशहाली आई है। हमारी सरकार इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।
मैं आप सभी को पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सुशासन की सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करेगी और प्रगति के सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित करेगी।
पुनः प्रदेश की जनता का कोटि-कोटि आभार।
आज रायगढ़वासियों को CM विष्णुदेव साय बड़ी सौगात दे रहे हैं साथ ही आज प्रदेश की महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की 10वें किश्त की राशि डाली जा रही है ।
भाजपा सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए बड़े कार्य
• किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विंटल धान की खरीदी
• महतारी वंदन योजना से महतारियों के खातों में प्रति माह एक हजार रुपए की राशि डाला जा रहा है
• 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर
• CGPSC की जांच CBI को सौंपना
• बिलासपुर में AIIMS की तर्ज पर CIIMS का निर्माण
• अंबिकापुर में एयरपोर्ट की स्थापना
• तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए करना
CGPSC ने युवाओं के दिल को जीता
CGPSC 2023 के परिणाम ने बता दिया कि विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन का दौर शुरू हो चुका है । परिणाम से युवा वर्ग काफी खुश है और युवा वर्ग को लगने लगा है कि CGPSC में अब धांधली नहीं होगी । 2021 और 2022 के परिणाम ने CGPSC की परीक्षाओं पर कई सारे सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब जब 2023 के परिणाम जारी हुए थे, तो युवाओं को लगा कि विष्णुदेव साय की सरकार CGPSC को लेकर काफी संवेदनशील है और इस सरकार में धांधली नहीं हो सकती ।