CG में कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई : तीन शिक्षकों के साथ दो सहायक ग्रेड तीन के कर्मचारियों को किया बर्खास्त, बर्खास्तगी की यह वजह आई सामने…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

जिला जनसंपर्क कार्यालय
बलौदाबाजार भाटापारा
समाचार
*बड़ी कार्रवाई*

• लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं सहायक ग्रेड तीन पर गिरी गाज,5 को किया गया पद से बर्खास्त

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

बलौदाबाजार,3 दिसंबर 2024

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षको एवं 2 सहायक ग्रेड तीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है । जिसमें विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर,शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक कल्पना कश्यप, शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव एवं शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा सहायक ग्रेड तीन शरद कुमार यादव, विकासखण्ड सिमगा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार साहू शामिल है।

उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

Share
पढ़ें   जशपुर जिला संगठन के सह प्रभारी का दौरा…कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *