प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 दिसंबर 2024
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को तेज करते हुए शिक्षा और जनसुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने हीरापुर, अटारी, और जरवाय क्षेत्र के स्कूल-कॉलेजों और सामुदायिक सुविधाओं के लिए 30 लाख रुपये से अधिक का फंड जारी किया है।
मंगलवार को राजेश मूणत ने हीरापुर के हायर सेकेंडरी स्कूल और अटारी के आत्मानंद अंग्रेजी कॉलेज का दौरा किया। यहां उन्होंने स्कूलों में प्रार्थना शेड, बिल्डिंग में सीपेज की मरम्मत और बाउंड्रीवाल के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत करवाई। अटारी के कॉलेज में फेंसिंग के मरम्मत कार्य के साथ ही बस्ती में दो-तीन कंक्रीट सड़कों के निर्माण के लिए सीएम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 8 लाख रुपये आवंटित किए।
जरवाय के ठेठवार पारा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई। इन सभी कार्यों का भूमिपूजन राजेश मूणत ने स्वयं किया।
सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने का संकल्प
राजेश मूणत ने कहा कि उनके विजन का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को इस स्तर पर लाना है, जहां छात्रों को प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिल सकें। खमतराई से डीडीनगर तक कई स्कूलों में उन्होंने बड़े स्तर पर मेंटेनेंस और सुधार कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड की बड़ी आबादी सरकारी स्कूलों पर निर्भर है, और यहां शिक्षा से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
जनसुविधा के लिए करें सीधे संपर्क
जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि राज्य सरकार में जनसुविधाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने वार्ड के निवासियों से कहा कि वे अपनी समस्याओं और जरूरतों के लिए सीधे उनसे संपर्क करें। सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से करवाने का आश्वासन दिया।
शिक्षा और विकास पर विशेष जोर
राजेश मूणत ने शिक्षा और जनसुविधाओं के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगी।