11 Apr 2025, Fri 6:08:06 AM
Breaking

CG के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली इस मासूम का ज्ञान देख आप रह जाएंगे दंग, राष्ट्रपति से लेकर मंत्री का नाम फर्राटेदार अंदाज में बताती है यह बच्ची, देखें VIDEO

• मासूम का ज्ञान देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगी

गरियाबंद, 04 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में न तो कलाकारों की कमी है और न ही बुद्धिमानों की । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है । वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं ।

 

खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जा रहे हैं, फिर भी उनके जवाब वो बड़ी बेबाकी से दे रही है । इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है ।

ट्विंकल के माता-पिता, हुलसी बाई और आनंद निषाद, एक साधारण परिवार से हैं । इसके बावजूद उनकी बिटिया की प्रतिभा असाधारण है ।

आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं । इन सबके बीच ट्विंकल को सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची बताया जा रहा है. यह वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ने बनाया है, जो ट्विंकल की बौद्धिक क्षमता को लेकर काफी उत्साहित हैं । वीडियो वायरल होने के बाद ट्विंकल की प्रतिभा को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है

 

Share
पढ़ें   तंग आकर आशिक और पूर्व पति ने महिला को मार डाला..फिर ‘दृश्यम’ फ़िल्म देखकर शव और स्कूटी को ठिकाने लगाने का सीखा आईडिया

 

 

 

 

 

You Missed