मन्नू मिश्रा
सूरजपुर, 07 दिसंबर 2024
सूरजपुर जिला के ग्राम पंचायत हरिपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जूना ढोडी में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां के शिक्षक नागेश्वर सिंह द्वारा बच्चों से पढ़ाई के दौरान गोबर उठवाने के लिए उन्हें बाहर भेजा जाता है। जब हमारी टीम मामले की पड़ताल करने पहुंची, तो देखा कि बच्चे गोबर उठा रहे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि यह आदेश बच्चों को नागेश्वर सिंह ने ही दिया था।
टीम के द्वारा जब शिक्षक से इस मामले पर सवाल किए गए, तो नागेश्वर सिंह ने आईडी मांगते हुए कैमरे पर झपट्टा मारा, जिससे कैमरा टूट गया और वीडियो रिकॉर्डिंग रुक गई। इस घटना से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली लापरवाह शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली है।
हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इस तरह के लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, शिक्षा विभाग से सवाल उठाया जाता है कि अगर बच्चों को इस दौरान किसी भी प्रकार का हादसा हो जाता, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता? आसपास के हाथी विचरण क्षेत्र, तालाब और सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को देखते हुए हादसा हो सकता था।