14 साल से रायपुर में रक्तदान की अलख जगा रही डॉक्टर प्रीति : छात्राओं के साथ मिलकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां, मानव सेवा में बनीं मिसाल

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 दिसंबर 2024

राजधानी रायपुर की महिला शक्ति ने मानव सेवा के प्रति समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया है। डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रीति मिश्रा पिछले 14 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज में जागरूकता फैला रही हैं।

 

 

डॉ. प्रीति मिश्रा ने इस बार अपने वर्तमान संस्थान में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया। इससे पहले, वे जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज में समाजशास्त्र और एमएसडब्ल्यू विभाग की विभागाध्यक्ष रहते हुए इन शिविरों का आयोजन करती थीं। इन 14 वर्षों में उनके द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 300 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जिसने न केवल ज़रूरतमंदों की मदद की, बल्कि कई लोगों का जीवन भी बचाया।

रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाली छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। छात्रा प्राची ने कहा, “यह अनुभव मेरे लिए खास था। मुझे गर्व है कि मैंने किसी के जीवन को बचाने में योगदान दिया।” वहीं, छात्रा किरण सेन ने इसे मानव सेवा का सबसे अच्छा तरीका बताया।

डॉ. प्रीति मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ रक्तदान को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं को इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, “हमारी छोटी सी कोशिश कई जिंदगियों को बचा सकती है। युवाओं का इस अभियान में उत्साह देखकर खुशी होती है।”

इस शिविर के सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रायपुर की महिलाएं समाजसेवा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं।

Share
पढ़ें   हिंदू नव वर्ष का स्वागत : बलौदाबाजार जिले में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी ने मनाया हिन्दू नववर्ष, शोभायात्रा निकालने के साथ की गई आरती