CM विष्णुदेव साय का आज का दौरा : मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बाद जाएंगे पखांजूर, पखांजूर वासियों को सौगात देने बाद रायपुरवासियों को देंगे सौगात, BJP कार्यालय में संगठन के साथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 दिसंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नवा रायपुर में केबिनेट की बैठक के बाद वहां से हेलीकॉप्टर से पखांजूर जाएंगे। मुख्यमंत्री पखांजूर के पुराना बस स्टैण्ड एवं नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

 

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11 बजे से मंत्रालय, महानदी भवन में केबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड नवा रायपुर से हेलीकॉप्टर से पखांजूर जाएंगे। मुख्यमंत्री वहां की पुराना बस स्टैण्ड स्वर्गीय असीम राय जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास और आम सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री पखांजूर से संध्या 5 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 5 बजे रायपुर के भाटागांव अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल में नवनिर्मित को-वर्किंग स्पेस आरंभ एवं इनोवेशन सेंटर इनोवेट का लोकार्पण करेंगे।

नवा रायपुर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यालय जाएंगे, जहां संगठन चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे । शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक सीएम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, बीजेपी कार्यालय में रहेंगे ।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ली मनेंद्रगढ़ में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक : राजस्व अधिकारी नामांतरण सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर बरसात के पहले निराकरण की करें कार्यवाही, लोगों के छोटे-छोटे कार्यों को अधिकारी दें प्राथमिकता