PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च: सिर्फ ₹50 में मिलेगा नया QR कोड वाला पैन कार्ड, पुराना कार्ड भी रहेगा वैध, जानें आवेदन और वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया

Bureaucracy Exclusive Latest National बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024

भाजपा सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इसे लेकर लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब हम आपको इस खबर में दे रहे हैं. बता दें कि नए पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. इसे मात्र 50 रुपए में भी बनवा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. मौजूद पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे

 

 

 

सवाल: PAN 2.0 प्रोजेक्ट क्या है?
जवाब: इस प्रोजेक्ट को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही एक क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा. इसमें टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को मॉडिफाई किया जाएगा. साथ ही वर्तमान PAN/TAN 1.0 इको-सिस्टम का अपग्रेड किया जाएगा. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों को इससे काफी फायदा होगा.

सवाल: नए पैन कार्ड के लिए कहां करना होगा आवेदन ?
जवाब: नया पैन कार्ड बनवाने या इसमें कोई अपडेट कराना हो तो इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सवाल: जिनके पास पुराना कार्ड है, क्या उन्हें नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा?
जवाब: अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आप अपनी सुविधा के अनुसार नया ई-पैन कार्ड या फिजिकल कार्ड ले सकते हैं. मौजूदा पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे.

सवाल: नया पैन कार्ड बनवाने कितना पैसा लगेगा?
जवाब: नया पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह मौजूद रहेगा. ई-पैन कार्ड आप अपनी ई-मेल आईडी पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगा. अगर फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे.

पढ़ें   छत्तीसगढ़ कैबिनेट में होगा बड़ा बदलाव?...अन्य राज्यों की तर्ज़ पर बदले जायेंगे कई मंत्री, इन विधायकों को मिलेगा भूपेश कैबिनेट में मौका..क्या तीन साल होने पर कैबिनेट में है बदलाव की जरूरत?,पढ़िये पूरी खबर

सवाल: पैन कार्ड में क्यूआर कोड क्यों दिया गया है?
जवाब: कुछ पुराने पैन कार्ड में क्यूआर कोड दिया गया है. PAN 2.0 के तहत जो भी पैन कार्ड जारी किए जाएंगे, सभी में क्यूआर कोड होगा. इस कोड को स्कैन करने पर पैन कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *