प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 दिसंबर 2024| राजधानी रायपुर के राजा तालाब स्थित रवि नगर में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में हरदयाल सिंह नामक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
जमीन विवाद का मामला
रवि नगर निवासी फजिया मेमन और हरदयाल सिंह के बीच रवि नगर रोड पर स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज इस जमीन का सीमांकन किया जाना था। इससे पहले हरदयाल ने जमीन पर लगे फजिया के ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया।
फायरिंग की घटना
जब फजिया मेमन मौके पर पहुंचीं, तो हरदयाल सिंह ने जमीन को अपना बताते हुए उन्हें धमकाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जमीन विवाद की कानूनी स्थिति का पता लगाया जा रहा है।