• गृहमंत्री के बयान के बाद हरकत में आई पुलिस
दुर्ग, 13 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के हथखोज में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया। जिले के 15 से ज्यादा TI की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची। जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई। है। 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह आरोप लग थे कि अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानो को हथखोज में बसाया जा रहा है जो अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे हैं। फिलहाल इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है।