बड़ी खबर : दिल्ली के बाद अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया ई-मेल, जांच शुरू

CRIME Exclusive Latest National बड़ी ख़बर महाराष्ट्र

ब्यूरो रिपोर्ट
मुंबई, 13 दिसंबर 2024

दिल्ली में छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर RBI की आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया।

ई-मेल में रूसी भाषा का उपयोग कर रिजर्व बैंक को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और RBI की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

 

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में साइबर सेल ई-मेल की उत्पत्ति और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी है।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद RBI को मिली इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की है।

Share
पढ़ें   BREAKING : कैप्टन अमरिंदर सिंह अमित शाह से मुलाकात करने पहुँचे, BJP में शामिल होने का हो सकता है ऐलान