28 May 2025, Wed
Breaking

बड़ी खबर : दिल्ली के बाद अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया ई-मेल, जांच शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट
मुंबई, 13 दिसंबर 2024

दिल्ली में छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर RBI की आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया।

ई-मेल में रूसी भाषा का उपयोग कर रिजर्व बैंक को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और RBI की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में साइबर सेल ई-मेल की उत्पत्ति और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी है।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद RBI को मिली इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की है।

Share
पढ़ें   CG नगरीय निकाय चुनाव 2025: BJP ने रायपुर के नगर पंचायत माना कैंप में 15 प्रत्याशियों का ऐलान, संजय यादव बने नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed