प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 दिसंबर 2024
जम्मू-कश्मीर में सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर रायपुर के कारोबारी से 4.38 करोड़ की ठगी कर ली गई। कश्मीर के कारोबारी ने रायपुर के कारोबारी को प्लांट लगाने के लिए सोलर पैनल मंगाया। कारोबारी ने माल की सप्लाई कर दी। उसके बाद आरोपी गुमराह करते रहा। उसने प्लांट भी नहीं लगाया और माल भी नहीं लौटाया। समान को दूसरे को बेच दिया और रायपुर के कारोबारी को भुगतान नहीं किया।
सात साल बाद कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि रायपुर निवासी कंवलजीत सिंह खुराना का सोलर पैनल का कारोबार है। 2017 में जम्मू कश्मीर के आदित्य मल्होत्रा ने संपर्क किया। दोनों के बीच सोलर प्लांट लगाने के लिए अनुबंध हुआ।
कश्मीर में प्लांट लगाने के लिए कंवलजीत ने सोलर पैनल की सप्लाई की। रायपुर से ट्रक में सामान भेज दिया। आदित्य ने पैनल अपने पास रख लिया। फिर वह गुमराह करता रहा। उसने पैनल को दूसरे को बेच दिया लेकिन भुगतान नहीं किया। कंवलजीत कश्मीर भी गया। नोटिस भी भेजा, उसके बाद भी आरोपी ने पैसा नहीं दिया। तब पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश में रायपुर की पुलिस जल्द जम्मू-कश्मीर जाएगी।