11 May 2025, Sun 3:18:10 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र : पहले दिन द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पेश, CM विष्णुदेव साय के साथ मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा देंगे सवालों का जवाब, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर CM देंगे जवाब…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है । सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा, जिस पर दूसरे दिन 17 दिसंबर को चर्चा कराई जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है जो 20 दिसंबर तक चलेगी । इस बार सत्र में कुल चार बैठकें होंगी । सत्र के पहले दिन राज्यसभा में पूर्व सांसद गोपाल व्यास के साथ अविभाजित मध्यप्रदेश ने पूर्व सदस्य नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।

आज MLA भावना वोहरा, अजय चंद्राकर और अंबिका मरकाम प्रदेश में जल जीवन मिशन में अनियमितता को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रदेश में बारदाना खरीदी में हो रही अनियमितता को लेकर खाद्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे ।

सत्र के पहले दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्री टंकाराम वर्मा और केदार कश्यप सवालों के जवाब देते नजर आएंगे । बीजेपी विधायक रिकेश सेन प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती कब तक होगी इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सवाल करेंगे जिसका जवाब शिक्षा मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री देंगे ।

पढ़ें   मंत्री अनिला भेड़िया ने दल्लीराजहरा में 02 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, खल्लारी में विकासखंड स्तरीय छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष इस बार मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी. इस लिहाज से विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. रजत जयंती वर्ष 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा. छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.

Share

 

 

 

 

 

You Missed