प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है जो 20 दिसंबर तक चलेगी । इस बार सत्र में कुल चार बैठकें होंगी । सत्र के पहले दिन राज्यसभा में पूर्व सांसद गोपाल व्यास के साथ अविभाजित मध्यप्रदेश ने पूर्व सदस्य नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
आज पहले दिन उपमुख्यमंत्री अरुण साव नगरपालिक संशोधन अधिनियमों को पटल पर रखेंगे । सत्र के पहले दिन MLA भावना वोहरा, अजय चंद्राकर और अंबिका मरकाम प्रदेश में जल जीवन मिशन में अनियमितता को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रदेश में बारदाना खरीदी में हो रही अनियमितता को लेकर खाद्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे ।
सत्र के पहले दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्री टंकाराम वर्मा और केदार कश्यप सवालों के जवाब देते नजर आएंगे ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का तीसरा दिन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर में रहेंगे । वे जगदलपुर में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही जो लोग नक्सली हमले में शहीद हुए हैं उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे । इसके बाद अमित शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के कैंप का दौरा करेंगे । माना जा रहा है कि वह हिड़मा के गांव में स्थापित सुरक्षाबलों के कैंप में भी जाएंगे । उसके बाद रायपुर में समीक्षा बैठक करेंगे । समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे । अमित शाह ने कल भी ऐलान किया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खत्म देश से होकर रहेगा ।