CG में भीषण सड़क हादसा : कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, मौके से ट्रक चालक हुआ फरार

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• तड़के सुबह हुई घटना

बालोद, 16 दिसंबर 2024

आज छत्तीसगढ़ में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया । दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

 

 

ट्रक ने कार में ऐसी जोरदार टक्कर मारी थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा लौट रहें थे कि भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग डौंडी थाना क्षेत्र चौरहापड़ाव के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।

Share
पढ़ें   लोकसभा चुनाव : रविवि ने 25, 26 और 27 अप्रैल की परीक्षाएं की स्थगित, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी की संशोधित समय-सारणी

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *