12 May 2025, Mon 5:09:07 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन…सदन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और दयालदास बघेल देंगे सवालों का जवाब…त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया स्थगित…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है । आज कैबिनेट मंत्री अरुण साव, दयाल दास बघेल और मंत्री टंक राम वर्मा विधायकों के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के विधायक भी तीनों मंत्रियों से सवालों की बारिश करने वाले हैं । आज सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सदन पहुंचेंगे ।

 

विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी संबंधी विधेयक होगा पास

विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी संबंधी विधेयक को मंत्री केदार कश्यप पटल पर रखेंगे । माना जा रहा है कि सभी की सहमति से इस विधेयक को पास करा लिया जाएगा । आने वाले दिनों में विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी होने वाली है ।

पंचायतों के आरक्षण स्थगित

छत्तीसगढ़ के पंचायतों में आज से शुरू होने वाली आरक्षण प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है । दरअसल, पहले आरक्षण की प्रक्रिया 17 से 19 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन फिलहाल आरक्षण की प्रक्रिया को टाल दिया गया है । माना जा रहा है कि आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं, इस वजह से प्रक्रिया को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया गया है । बात यह भी सामने आ रही है कि नगरीय निकाय के साथ पंचायत चुनाव नहीं कराने की भी स्थिति निर्मित हो रही है, इस वजह से भी आरक्षण की प्रक्रिया को फिलहाल टाला गया है ।

 

Share
पढ़ें   आज़ादी के अमृतकाल में देश सशक्त,सम्पन्न और समृद्धशाली आत्मनिर्भर भारत बन कर उभरे- साव

 

 

 

 

 

You Missed