IAS सुबोध सिंह की होगी छत्तीसगढ़ वापसी : दिसंबर माह के अंत तक हो सकती है वापसी, सुबोध सिंह को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 17 दिसंबर 2024

सरकार ने पांच साल से डेपुटेशन पर दिल्ली में काम कर रहे आईएएस सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी को हरी झंडी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक DOPT से इस आशय के आदेश आज ही जारी किए गए हैं। हालांकि अभी उन्हें रिलीव नहीं किया गया है।

वरिष्ठता के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुबोध सिंह प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) के तौर पर आएंगे। छत्तीसगढ़ में रहते हुए आईएएस सुबोध सिंह ने डा. रमन सरकार में जिस तरह परफार्म किया था, बताया जाता है कि उसी आधार पर साय सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ में वापसी मांगी थी। यह स्पष्ट नहीं है कि आईएएस सुबोध सिंह यहां कब ज्वाइन करेंगे, लेकिन जानकारी आ रही है कि दिसंबर अंत तक उनकी छत्तीसगढ़ में ज्वाइनिंग हो सकती है।

 

 

आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र सरकार ने स्टील मिनिस्ट्री में हाल में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को किया गया था। उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में ही वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया गया था।

बताते चलें कि आईएएस सुबोध सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अफसर हैं तथा रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। डॉक्टर रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर सचिव अहम जिम्मेदारी निभाई। आईएएस सुबोध सिंह 2019 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में गए थे। सुबोध कुमार सिंह को गंभीर लेकिन बेहद शांत कार्यशैली के लिए जाना जाता है। केंद्र सरकार में वे तब चर्चा में आये जब पिछली बार NEET की परीक्षा के पेपर लीक को लेकर देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की खूब किरकिरी हुई। तब वे NTA के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।

Share
पढ़ें   डोंगरगढ़ स्टेशन में भी अब रुकेगा वन्दे भारत एक्सप्रेस

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *