प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 दिसंबर 2024
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से अपस्तालों में फायर सेफ्टी बंदोबस्त को लेकर आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सवाल किया। धर्मजीत सिंह ने पूछा कि प्रदेश में कुल कितने पंजीकृत शासकीय व प्राइवेट अस्पताल हैं, जिसमें फायर सेफ्टी हेतु क्या – क्या प्रावधान है और फायर सेफ्टी नहीं की स्थिति में कार्यवाही का क्या प्रावधान है?
धर्मजीत सिंह ने पूछा कि अस्पतालों में कब – कब फायर सेफ्टी ऑडिट कराया गया एवं जिन अस्पतालों में फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था नहीं है, उनके विरूद्ध क्या क्या कार्यवाही की गई है? धर्मजीत सिंह ने पूछा कि ऐसे अस्पताल कितने हैं जिनकी ऊंचाई 9 मीटर है, जिसमें अस्पताल द्वारा फायर सेफ्टी की व्यवस्था है ।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते कहा कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट का काम गृह विभाग करती है ।
विधायक धर्मजीत सिंह ने फायर सेफ्टी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से सवाल करते कहा कि बाजार में दो हजार रुपए में फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट बिक रहा है । धर्मजीत सिंह ने कहा कि फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र ऐसे ही नहीं बांटकर, जिम्मेदार अधिकारियों से फायर सेफ्टी का आंकलन कर सर्टिफिकेट दिए जाने चाहिए ।