रायपुर, 20 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. आदिम जाति कल्याण विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से जुड़े लगाए गए प्रश्न पर सवाल जवाब होगा. वहीँ सदन के पटल पर पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2024 रखा जाएगा. साथ ही वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी आज जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट रखेंगे. इसके अलावा तीन अशासकीय संकल्प सदन में लाए जाएंगे.
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कार्यवाही में भाग लेंगे CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दौरा कार्यक्रम. सीएम विष्णुदेव साय आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और कार्यवाही में भाग लेंगे.