स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े कदम: 200 करोड़ के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से लेकर 700 बिस्तरों वाले मेकाहारा भवन का निर्माण, 1020 करोड़ से 4 नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष

रायपुर, 21 दिसंबर 2024/स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस के आडिटोरियम में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए। शुक्रवार को शुरू हुई ये समीक्षा बैठक दो दिनों तक चलेगी। समीक्षा बैठक के पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एवं चिकित्सक आम जन के स्वास्थ्य को देखते हुए निस्वार्थ भाव से काम करें।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार करने का काम किया जा रहा है। बिलासपुर मे 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर के मेकाहारा में 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन अस्पताल भवन का 231 करोड़ रूपए का ई-टेंडर, चार नवीन मेडिकल कालेजों के लिए 1 हजार 20 करोड़ का ई-टेंडर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से एक वर्ष के भीतर 8 सौ से ज्यादा चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, राज्य में एमबीबीएस की हिन्दी में पढ़ाई जैसे निर्णय से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है। जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर संचालन एवं क्रियान्वयन के जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित होना चाहिए। विभागीय समीक्षा बैठक में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिलों से आए अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   CM भूपेश का केंद्र पर निशाना: झीरम कांड पर बोले- BJP कुछ छुपाना चाहती है, नहीं लिए सरेंडर नक्सलियों के बयान

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *