जगदलपुर, 21 दिसंबर 2024| जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चांदामेटा के पास एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों को लेकर एक वाहन साप्ताहिक बाजार के लिए निकला था। बाजार से कुछ दूरी पहले वाहन खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। राहत कार्य के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि वाहन की तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज का प्रबंध सुनिश्चित किया है।