कुरुद के कोकड़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना: खेलते-खेलते कुएं में गिरे दो जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत, हादसा या साजिश? जांच में जुटी पुलिस..

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

कुरुद, 24 दिसंबर 2024|छत्तीसगढ़ के कुरुद के ग्राम कोकड़ी(खैरा) में एक बड़ी अनहोनी घटना घट गई है। दोपहर से लापता दो जुड़वा भाइयों की लाश गांव में ही घर से कुछ दूरी पर स्थित करीब 30 फीट के गहरा कुंआ में मिली है। इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में शोक का माहौल है। वहीं मृत बच्चों के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला कुरुद थाना अंर्तगत ग्राम कोकड़ी का है। जहां दो जुड़वा भाई होरीलाल एवं डोमन लाल पिता डोमेश साहू उम्र 6-6 वर्ष जोकि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे घर से खेलने के लिए निकला था। जो कि देर शाम हो जाने के बाद भी घर नही पहुंचा। परिजनों ने गुमशुदा बच्चों की खोजबीन शुरू की एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे गांव के ग्रुप के साथ साथ क्षेत्र में इसकी सूचना दी। परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी गुमशुदा डोमन व होतीलाल की खोजबीन शुरू की। तब किसी बच्चे ने उन दोनों के अलावा गांव के ही कुछ और बच्चों को उनके घर के पास ही बजरंग मंदिर चौक के पास खेलते हुए देखे जाने की जानकारी दी।

कुएं में मिली दोनों भाइयों की लाश

 

 

ग्रामीणों ने जब उक्त स्थल की बारीकी से खोजबीन शुरू की तो वहीं समीप स्थित करीब 30 फीट गहरा कुआं जिसमे अभी जमीन तल से आठ फीट गहरा पानी भरा हुआ है। उक्त दोनों मासूमो की लाश मिली। जिसे बाहर निकाल लिया गया है। इधर सूचना पाकर मौके पहुंची कुरुद पुलिस दोनों बच्चों के शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

पढ़ें   सरपंच गांव के विकास की चाबी, बड़ी उम्मीद से आप पर भरोसा कर ग्रामीणों ने सौंपी है जिम्मेदारी- केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल

उठ रहे कई सवाल

बच्चों के साथ घटित इस ह्रदय विदारक घटना के बाद उनके मौत के कारणों को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे खेल-खेल में कुंआ में गिर गया होगा। अंदेशा यह भी है कि क्या किसी ने जानबूझकर उन्हें कुंआ में तो नही धकेल दिया होगा। क्योंकि एक साथ एक ही घर के दो जुडवा भाइयों के मौत से हर कोई हतप्रद है। घटना को लेकर हर किसी के मन मे तरह तरह से सवाल पैदा हो रहे है। फिरहाल पूरे घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *