12 May 2025, Mon 4:21:49 PM
Breaking

PSC 2019 : पीएससी 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, नीरनिधि ननदेना ने किया राज्य में टॉप, देखें रिजल्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज 17 सितम्बर को लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के उपरांत राज्य सेवा परीक्षा – 2019 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राज्य सेवा परीक्षा – 2019 की समेकित मेरिट सूची आयोग के वेबसाईट  psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। आपको बताते चले कि 730 लोगोंं का इसमें चयन हुआ है । राज्य में टॉप नीरनिधि ननदेना ने किया है ।

 

ML_SSE_2019_17092021

Share
पढ़ें   पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार: ऑटारी बॉर्डर बंद, दूतावास सील, इंडस जल संधि पर रोक, वीजा पर पाबंदी और 48 घंटे में पाक राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश

 

 

 

 

 

You Missed