CG के रायगढ़ में आरक्षक से गाली-गलौज: तलवार लहराकर की धक्का-मुक्की, जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

रायगढ़, 24 दिसंबर 2024| जिले में तलवार लहराकर आरक्षक से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई है। आरोपी ने आरक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी है। कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुजूर 57 साल पुसौर थाना क्षेत्र में चलने वाले डायल 112 में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। सोमवार सुबह ग्राम टपरदा में रहने वाला परमेश्वर सिदार ने डायल 112 में सूचना दी।

गांव का बहादुर खूंटे नामक व्यक्ति बिना किसी वजह के उसके साथ गाली गलौज कर तलावार नुमा हथियार दिखाकर झगड़ा कर रहा है। परमेश्वर ने बताया कि बहादुर खूंटे विवाद करके अपने घर चला गया, जिसके बाद आरक्षक आनंद कुजूर उसके घर पहुंचा। बहादुर घर के भीतर से तलवार नुमा हथियार लेकर बाहर निकला। उसे लहराते हुए आरक्षक से गाली गलौज करने लगा।धक्का-मुक्की से आरक्षक को गिर दिया, जिससे हाथ और आंख के पास चोट लगी है।

घटना के बाद आरक्षक ने पुसौर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 132, 121(2), 221 बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया। आरोपी के फरार हो जाने के बाद उसकी पतासाजी की। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Share
पढ़ें   पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *