रायपुर, 24 दिसंबर 2024 रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भोपाल निवासी तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मां, बेटा, और मंदिर का कर्मचारी शामिल हैं। चोरी का सामान, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है, आरोपियों से बरामद किया गया है।
चोरी का खुलासा
22 दिसंबर 2024 की सुबह मंदिर समिति के सदस्य रासू जैन ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंदिर के गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है और वहां से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
बरामद सामान
आरोपियों के कब्जे से चांदी की थाली, अभिषेक के कलश, शांति धारा झारी, चांदी की प्लेट, लोटा, गज्जी झारी, चम्मच, सोने का कलश, और भगवान की वेदी पर रखा चांदी का छत्र समेत अन्य सामान बरामद हुआ। कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।
मंदिर के कर्मचारी निकले आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर के कर्मचारी सुदीप माली से पूछताछ की। बार-बार बयान बदलने और गुमराह करने की कोशिश के बाद सुदीप ने अपनी मां सुषमा माली और भाई सागर माली के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुदीप माली (27 वर्ष) – मंदिर कर्मचारी, निवासी भोपाल।
2. सागर माली (25 वर्ष) – निवासी भोपाल।
3. सुषमा माली (48 वर्ष) – सुदीप की मां, निवासी भोपाल।
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। निरीक्षक विनय सिंह बघेल और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
रायपुर पुलिस की तत्परता और कुशलता से इस बड़े मामले का 48 घंटे में खुलासा कर चोरी गया पूरा सामान बरामद करना बड़ी सफलता मानी जा रही है।