रायपुर, 25 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 30 दिसंबर को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में राज्य के 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण तय किया जाएगा। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी आरक्षण रोस्टर तैयार किए जा चुके हैं।
इस बीच, सामान्य प्रशासन विभाग ने आगामी चुनावों को लेकर आचार संहिता से संबंधित गाइडलाइन जारी की है। मुख्य सचिव के अनुमोदन से जारी इन गाइडलाइनों में तबादलों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा, 22 अन्य बिंदुओं पर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे तबादलों और योजनाओं के नए ऐलानों पर रोक लग जाएगी।