रायपुर, 26 दिसंबर 2024| नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नवा रायपुर अटल नगर ने वर्ष 2024-25 में नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर नई सूचना जारी की है।
पहले यह प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए 07 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 एवं 1999 के प्रावधानों के तहत नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। सभी संबंधित व्यक्तियों को निर्धारित तारीख और समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इस नई तारीख की जानकारी प्रसारित करने और सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।