कांकेर, 27 दिसंबर 2024| जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे दोनों बाइक में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है। घटना भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग में खंडी नदी के पास हुई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन लड़के और दो लड़कियां सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुच गई है। सभी के शवों को अस्पताल पहुचाया जा रहा है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है|