लखनऊ में सनसनीखेज हत्याकांड: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, आरोपी ने अपनी मां और बहनों को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest उत्तरप्रदेश

लखनऊ, 1 जनवरी 2025| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में मातम पसर गया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यह पूरा मामला राजधानी के नाका थाना क्षेत्र का है। जहां, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और मां की हत्या की। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आखिर क्यों आरोपी ने अपने मां और बहनों को मौत के घाट उतारा।

 

 

आगरा से परिवार के साथ आया था लखनऊ

बताया जा रहा है कि आरोपी आगरा से परिवार के साथ लखनऊ आया था और होटल में ही इस भयावह अपराध को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा।

Share
पढ़ें   CG बिग न्यूज़ : मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम के लिए दिशा-निर्देश जारी, पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, संबंधित अधिकारियों से मोबाइल से संपर्क में रहेंगे कर्मचारी

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *