रायपुर, 01 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के परसवानी जाएंगे । वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में तकरीबन ढाई घंटे अधिकारियों की बैठक लेंगे । माना जा रहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए अधिकारियों से बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी लेंगे ।
डिप्टी CM का बलौदाबाजार दौरा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। अरुण साव बलौदाबाजार जिले के तोरा और किरवई में समूह जल प्रदाय इंटकवेल का औचक निरीक्षण करेंगे । अरुण साव बलौदाबाजार से रायपुर के केंद्री जल प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण करेंगे ।
अंग्रेजी नववर्ष के दिन मंदिरों में भारी भीड़
अंग्रेजी नववर्ष के मौके पर प्रदेशभर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है । राजधानी रायपुर के राम मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में सुबह से पहुंचे हैं । वहीं डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में तकरीबन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं ।