11 May 2025, Sun 11:52:47 PM
Breaking

राजधानी के खमतराई इलाके में नाबालिग का शव नाले में मिला: हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर, 1 जनवरी 2025| राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र के बिलासपुर रोड स्थित रावाभांठा इलाके के एक सूखे नाले में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पहचान नहीं हो पाई

मृतिका की उम्र करीब 16 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लड़की के परिवार का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। शव के हालात और आसपास के साक्ष्यों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

पहले हत्या, फिर शव फेंकने की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि लड़की की पहले हत्या की गई और फिर शव को नाले में फेंक दिया गया। हालांकि, हत्या के पीछे के कारण और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस और एफएसएल की टीम जुटी जांच में

शव मिलने की जानकारी के तुरंत बाद खमतराई पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

इलाके में डर का माहौल

घटना के बाद से इलाके के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

पढ़ें   CG मेडिकल कॉलेज में रैंगिग : मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कमरे में बंद कर पीटा...जांच के दिये गए आदेश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला गंभीर है, और हर संभव कोण से जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed