सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे ओड़गी के लुल्ह ग्राम: ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश, छिंद से बने झोपडी में बिताई रात, जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

मन्नू मिश्रा
सूरजपुर 02 जनवरी 2024

जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच बसे ग्राम लुल्ह पहुंच सांसद चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणजनों की समस्याओं के निदान हेतु चिंतामणि महराज 31 दिसंबर की रात्रि को ही बिहारपुर लुल्ह बैजनपाट पहुंच गये थे। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम कर 01 जनवरी को क्षेत्रवासियों की समस्याओं को एक एक कर गंभीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा सुआ नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। महराज ने भी ग्रामीणों संग मिलकर करमा नृत्य किया। अपने लुल्ह ग्राम प्रवास के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीते मंगलवार को सांसद चिंतामणि महराज लुल्ह ग्राम पहुंच कर छिंद से बने झोपडी में रात गुजारी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ ही उनके पारंपरिक जलपान थूरू कंदा, महुआ लाटा व देशी रोटी ग्रहण किया। अपने प्रवास में सांसद चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के शिकायतों को सुना। लोगों द्वारा ग्राम में फर्जी पट्टा बनवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की दूरी 30 किलोमीटर होने के कारण उन्हें कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें राशन के लिए भी यहां के लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने सांसद महराज से लुल्ह में ही राशन दिलाने की मांग की है, जिसपर उन्होंने इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

 

ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एवं जाति, फौती, नामांतरण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड की सुविधा के लिए सांसद महराज ने जनपद सीईओ व तहसीलदार को कैंप लगाकर ग्राम ख़ोहिर, लुल्ह, भूण्डा, बैजनपाट के ग्रामीणों का समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अपने प्रवास के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने उपस्थित ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण भी किया। इस दौरान सत्यनारायण सिंह राजेश्वर तिवारी प्रकाश दुबे अमन सिंह शत्रुघन तिवारी, रामपाल जायसवाल शिवा प्रसाद अवध पाठक आनंद पाठक सिंह रामेश्वर वैश्य जग प्रसाद सिंह कालीचरण काशी नित पाठक प्रेमपाल विश्वकर्मा बैकुंठ जायसवाल रामनरेश साहू शाहिद काफी संख्या में ग्रामीण जन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

पढ़ें   न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम : 5 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम, मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा बोले : "न्यायपालिका की उन्नति के लिए एक दूसरे के अनुभव को न्यायाधीशगण करे सांझा"

जिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां वार्ड व शौचालय में गंदगी देख उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम को फटकार लगाई तथा हॉस्पिटल में मरम्मत कार्य न करने पर उसे तत्काल हटाने की बात कही। मन्नू मिश्रा।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *