What was found in the ED raid at Kawasi Lakhma? : डिजीटल डिवाइस बरामद किया है ED की टीम ने, आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिलने की कही बात, कल कवासी लखमा होंगे ED के सामने पेश

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 02 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के साथ कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा और सद्दाम सोलंकी के यहां ED ने छापेमारी की थी ।

 

 

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके साथ सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी (Proof Of Cash) के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड है ।

माना जा रहा है कि कल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ED की टीम के सामने पेश होंगे । दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से अधिक का कथित शराब घोटाला कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था । इस मामले में जेल में अफसर अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर जेल में बंद हैं । इस मामले में आने वाले दिनों में और बड़े चेहरों की गिरफ्तारी भी संभव है ।

https://x.com/dir_ed/status/1874703226253250851?t=blULEuVm_rUdFYEAMSo3kQ&s=19

Share
पढ़ें   आरक्षण पर हाईकोर्ट का निर्णय कांग्रेस और इंडी गठबंधन के गाल पर करारा तमाचा : साव

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *