गरियाबंद, 03 जनवरी 2025| गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन स्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस दौरान कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए नक्सली संभवतः बस्तर क्षेत्र से भागकर गरियाबंद पहुंचे थे।
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है, और नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल इस इलाके में नक्सली खात्मे के लिए लगातार प्रयासरत हैं, और घटना के बारे में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।